Gyanvapi-Shringar Gauri Case: वाराणसी के जिला अदालत में होगा अहम फैसला, सुरक्षा के लिए 144 लागू

Gyanvapi-Shringar Gauri Case: वाराणसी के जिला अदालत में होगा अहम फैसला, सुरक्षा के लिए 144 लागू

आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) की जिला अदालत (District Court) में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) और शिरंगार गौरी (Shirangar Gauri) केस का अहम दिन है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन मामले में दायर याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं।

जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश (Dr. Ajay Krishna Vishwesh) अदालत में इस मामले में फैसला लिया जाएगा। फैसले को लेकर कोई हंगामा न हो इसलिए पूरे वाराणसी में पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) ने धारा 144 लागू कर अलर्ट घोषित किया है। हर जगह पुलिस फाॅर्स (Police Force) को तैनात किया गया है। आज सबकी निगाहें इसी केस में टिकी हुई है।

वाराणसी के एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह (SP Santosh Kumar Singh) ने कहा, 'हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। फ़ैसला चाहे कुछ भी हो, सड़कों पर न आएं। बनारस के सभी बड़े लोगों से बातचीत की जा चुकी है। मुस्लिम धर्म गुरुओं और हिंदू धर्म गुरुओं के साथ बैठक की है। सब शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।' साथ ही दोनों पक्षों के वकीलों ने भी शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

हेमलता बिष्ट